मुंबई : भारतीय नौ सेना की शक्ति में उस समय और अधिक इजाफा हो गया है जब आईएनएस खांदेरी पनडुब्बी को शामिल किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक औपचारिक समारोह के दौरान नौ सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बताया गया है कि जिस पनडुब्बी को नौ सेना में शामिल किया गया है वह एंटी मिसाइल से लेकर परमाणु क्षमता से परिपूर्ण है।
कार्यक्रम में मौजूद रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि हम अपनी समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिये सक्षम है। जानकारी के अनुसार यह पनडुब्बी स्काॅपींन श्रेणी की होकर आधुनिक फीचर्स से लैस है तो वहीं यह दुश्मन की नजरों से भी बचकर निशाना लगाने में सक्षम है।
बताया गया है कि इसके पहले भी भारतीय नौ सेना ने अपने बेड़े में इसी श्रृंखला की कलवरी पनडुब्बी को शामिल किया है, हालांकि अभी इसका ट्रायल चल रहा है लेकिन जून तक इसे सीमाओं की रक्षा के लिये उतार दिया जायेगा।
60 साल तक भारतीय नौ सेना का हिस्सा रहने का रिटायर हो जाएगा विराट