नई दिल्ली। अब प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेना और उन्हें करीब से देखना मुश्किल नहीं होगा। दरअसल मैडम तुसाद म्युज़िम में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोम की प्रतिमा देखने को मिलेगी। दरअसल यह म्युज़ियम अब लोगों के लिए बनकर तैयार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के कनाॅट प्लेस में लोगों को इस तरह का अवसर जल्द ही मिलेगा।
लंदन, लास वेगास, न्यूयाॅर्क, वाॅशिंगटन डीसी, शंघाई सहित वैश्विक शहरों के बाद मैडम तुसाद का 23 वां संग्रहालय दिल्ली के कनाॅट प्लेस में जून माह में लोकार्पित होगा। इस म्युजि़्ायम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिल्म स्टार, क्रिकेटर, कलाकारों, गायकों, राजनेताओं समेत कई लोकप्रिय हस्तियों से लोगों की भेंट हो सकती है।
जिन लोगों के मोम की मूर्ति शिल्प यहां पर लगाए जा रहे हैं उनमें बिग बी अमिताभ बच्चन, भारत रत्न सचिन तेंडुलकर, लेडी गागा सहित करीब 50 से ज़्यादा हस्तियां शामिल होंगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला लगाने के लिए मैडम तुसाद म्युज़ियम के कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी, कद, काठी आदि का नाप लिया था। यह प्रतिमा बेहद शानदार बनी है।
ममता का विवादित बयान, PM मोदी की तुलना चूहे से कर डाली, नोटबंदी को लेकर जमकर साधा निशाना
लालू की फिसलती जुबान पर BJP ने दी लगाम कसने की सलाह
प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की लोकप्रियता से बौखला रहे हैं राहुल गांधी