दमिश्क। इजरायल ने दमिश्क के पश्चिम क्षेत्र के सैन्य हवाई अड्डों पर हमला किया है। इस तरह का आरोप सीरिया ने लगाया है। सीरिया के प्रशासकों व नेताओं ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने यहां पर राॅकेड चलाए जिससे काफी नुकसान हुआ है वह इस एयर पोर्ट क्षेत्र को नुकसान पहुंचाना चाहता था और सेना की शक्ति को प्रभावित करना चाहता था।
इन हमलों में आगजनी की वारदात हुई। सीरिया सरकार ने कहा है कि यह इस तरह की तीसरी घटना है। एयरबेस पर हमले को लकर इजरायल को चेतावनी दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक बयान में कहा गया है कि लेक तिबिरिआस के समीप मध्यरात्रि में इजरायल ने हमला किया।
हमले से एयरबेस पर काफी नुकसान हुआ। यहां मौजूद जवानों को संभलने का मौका मिला तो उन्होंने एयरबेस में रक्षा का कार्य संभाला लेकिन तब तक राॅकेट्स से काफी नुकसान हो गया था। हालांकि किसी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है।
येरुशलम में ट्रक से आतंकी हमला, तीन महिला सैनिकों सहित 4 की मौत