चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन के रूप में gionee steel 2 को लांच कर दिया है. जियोनी ने इसे 16GB और 32GB वेरिएंट में लांच किया है. इसके 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1299 (लगभग 12,800 रुपए) बताई गयी है.
वही इसे जल्दी ही चीन के बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. भारत में इसके लांच होने के बारे में अभी कोई जानकारी नही दी गयी है. इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है.
मॉडल नाम - gionee steel 2
कीमत - CNY 1299 (लगभग 12,800 रुपए)
डिस्प्ले - 5 इंच एचडी डिस्प्ले
प्रोसेसर -1.3 GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर, Mali-T720MP2 GPU
रैम - 3GB रैम
इंटरनल स्टोरेज - 16GB और 32GB वेरिएंट
ऑपरेटिंग सिस्टम - ड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो
रियर कैमरा - 8MP रियर कैमरा
फ्रंट कैमरा - 5MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा
बैटरी - 4000mAh ली-पो बैटरी
खास फीचर्स - फिंगरप्रिंट सैंसर
अन्य फीचर्स - वाई-फाई, 4G LTE, ड्यूल-सिम, वाई-फाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट (ओटीजी के साथ), जीपीएस तथा इन्फ्रारेड पोर्ट
23 जनवरी को लांच होगा Vivo का यह 16 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
jio के सस्ते स्मार्टफोन का भारतीय बाजार पर होगा प्रभाव
Lenovo ने लांच किया अपना 5100mAh की दमदार बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन