नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और मिस्टर परफेक्ट आमिर खान की हालही में रिलीज़ हुई फिल्म दंगल ने पूरे देश को प्रभावित किया है. वही इस फिल्म के प्रभाव से कुछ लड़कियों इतनी ज़्यादा प्रभावित हो गई कि वो केरल में गट्टा कुश्ती सिखने पहुँच गई.
जानकारी के लिए बता दे कि केरल में गट्टा गुश्ती के नाम से मिट्टी में कुश्ती का पारपंरिक खेल खेला जाता रहा है. वही फिल्म ने आमिर खान ने हरियाणा की दो लडकिया गीता फोगाट और बबिता फोगाट की कामयाबी की कहानी का विवरण किया है. की कैसे इन दोनों बहनो ने अपने पिता के कहने पर कुश्ती की राह पकड़ी और अपने पिता का सपना पूरा कर किया.
वही इस फिल्म से प्रभावित होकर गुजराती विद्यालय की 29 छात्राओ ने गट्टा कुश्ती के ट्रेनिंग सेंटर में नाम दर्ज करवाया. यहां इन लड़कियों के ऊपर इनके घर वालो का कोई दवाब नही है. इन लड़कियों ने फिल्म से प्रभावित होकर गट्टा कुश्ती सिखने का मन बनाया है.इसके साथ ही सेंटर में कुश्ती सीख रही लड़की ने कहां कि वो सेल्फ डिफेंस की सभी टेकनीक सीखना चाहती हैै