हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि विश्व की सबसे मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्दी ही अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लेकर आने वाली है. जिसमे सैमसंग द्वारा जल्दी ही Galaxy J2 Ace (G532G) स्मार्टफोन को भारत में लांच किया जाने वाला है. इसकी कीमत की बात करे तो भारतीय बाजार में 8,490 रुपए बताई गयी है. भारत में इसे दो रंगों (गोल्ड और ब्लैक) में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. इसके लांच होने के बारे में अभी कोई तारीख नही बताई गयी है किन्तु खबरों की माने तो इसे जल्दी ही लांच किया जाने वाला है.
इसके स्पेसिफ़िकेश की बात करे तो इसमें 5 इंच की (540 x 960) पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली HD डिस्प्ले , 1.4 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम , 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें शानदार बैटरी के साथ 4G/LTE स्मार्टफोन में ड्यूल सिम, Wifi (802.11 b/g/n), Wi-Fi हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.2 और GPS/ A-GPS आदि फीचर्स दिए गए है.
सैमसंग गैलेक्सी S8 के बारे में यह अहम जानकारी आयी सामने
सैमसंग ने कम कीमत में लांच किया गैलेक्सी J1 4G स्मार्टफोन
सैमसंग लेकर आयी शानदार QLED TV सीरीज