मुंबई। लोकप्रिय कलाकार ओम पुरी के निधन को लेकर उनकी पत्नी नंदिता पुरी द्वारा कथित तौर पर यह कहा गया था कि उनकी मृत्यु स्वाभाविक तरह से नहीं हुई थी। अब इस मामले में और जानकारी सामने आई है जिसमें यह बात सामने आई है कि नोटबंदी के दौरान ओम पुरी ने अपने वाहन चालक के खाते में कुछ राशि ट्रांसफर करवाई थी। हालांकि कितने रूपए जमा करवाए गए थे इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
तो दूसरी ओर यह बात भी सामने आई है कि पुलिस की अपराध शाखा ने ओम पुरी के वाहन चालक प्रमोद मिश्रा से 5 घंटों तक पूछताछ की। ओम पुरी की मौत को लेकर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा जांच में लगी है। पुलिस द्वारा राम भजन जिंदाबाद के प्रोड्युसर खालिद किदवाई से भी सवाल किए गए।
इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि अपराध शाखा कुछ बातें जानना चाहती हैं कि आ ि खर अंतिम संस्कार के बाद ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी उनके फ्लैट क्यों गई थीं साथ ही उनके साथ अन्य कौन लोग मौजूद थे। अअब इस मामले में काफी जांच की जा रही है। और पुलिस ने आॅकलैंड भवन के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की है। गौरतलब है कि ओम पुरी अपने फ्लैट में 6 जनसरी की सुबह मृत मिले थे।
ओम पूरी मामले में शक गहराया नही मिला उनका मोबाइल!
राना और तापसी की इस फिल्म में ओम पुरी भी आएंगे नज़र
मौत से पहले ओम पुरी ने सास को कहा था- 'बुढ़िया तू भी मेरे साथ स्वर्ग चल'