वाशिंगटन : जेम्स मैटिस ने पाकिस्तान से यह कहा है कि वह तालिबान और हक्कानी नेटवर्क समेत उन सभी आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करें, जो पाकिस्तान के अंदर संचालित किये जा रहे है। गौरतलब है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैटिस को अपने प्रशासन के लिये बतौर रक्षा मंत्री नामित किया है।
मैटिस का कहना है कि यदि पाकिस्तान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करता है तो पाकिस्तानी सीमा के भीतर संचालित होने वाले आतंकी संगठनों पर नकेल कस जायेगी। हालांकि अभी रक्षा मंत्री के रूप में मैटिस के नाम की पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं हुई है, बावजूद उनका यह कहना है कि पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों का संचालन होना ठीक बात नहीं है।
आपको बता दें कि अमेरिका कई बार पाकिस्तान को आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने के लिये चेता चुका है। मैटिस का कहना है कि यदि उनके नाम की पुष्टि हो जाती है तो वे अमेरिका के राष्ट्रीय हितों और क्षेत्र की सुरक्षा के लिये कार्य करेंगे।