नई दिल्ली : पाकिस्तान से अपने संबंधों को लेकर यूएई इसलिए फिर विचार कर रहा है, क्योंकि 10 जनवरी को कंधार गवर्नर कंपाउंड के अंदर उसके पांच राजनयिक और 6 अन्य सरकारी अधिकारियों की आतंकी हमले में मौत हो गई.UAE इसके लिए इस्लामाबाद को जिम्मेदार मानता है.
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में मंगलवार को तीन आतंकी हमले हुए थे जिनमें एक हमला कंधार में, वहीं बाकी के दो हमले काबुल और हेरत में हुए. इस हमले में 49 लोगों की मौत हो गई.गौर करने वाली बात है कि काबुल और हेरत में आतंकी हमले की जिम्मेदारी तो अफगान तालिबान ने ली , लेकिन कंधार हमले की जिम्मेदारी से उसने साफ इंकार कर दिया. ऐसे में UAE कन्धार हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मानता है.
बता दें कि अगर पाकिस्तान को यूएई और अन्य महत्वपूर्ण देशों से संबंध अच्छे रखना है तो उसको आतंकी संगठनों के खिलाफ कारवाई करनी पड़ेगी. यदि पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है तो उस दशा में UAE पाकिस्तान से सम्बन्ध खत्म करने के बारे में भी विचार कर सकता है. अब UAE से सम्बन्धों को बनाए रखना या बिगाड़ना पाकिस्तान के हाथ में है.
जहाजों में फंसे 41 भारतीय पर सुषमा का टिवट...
खट्टक का छलका दर्द, पाक सेना से हो गये परेशान