लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने जहा हाल ही में अपने दमदार स्मार्टफोन को भारतीय बाजार सहित पुरे विश्व में पेश किया है. वही अब वह अपने नए स्मार्टफोन की तैयारियों में जुट गयी है. जिसमे हाल ही में इसके आगामी स्मार्टफोन मोटो G5 पल्स और G5 को लेकर कुछ जानकारिया सामने आयी है.
जिसमे इसके फीचर्स के साथ इसकी तस्वीरों के बारे में खुलासा हुआ है. मोटो G5 पल्स की आधिकारक तस्वीर सामने आई है, जिसमे इसका शानदार लुक दिया गया है. वही इस स्मार्टफोन में होम बटन दिया जायेगा, जिसका इस्तेमाल फिंगरप्रिंट के तौर पर भी किया जा सकता है.
इसके लीक हुए फीचर्स में मोटो G5 पल्स में 5.5 -इंच की फुल (1080p) डिस्प्ले, क्वालकाम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम, 16GB /32GB इंटरनल स्टोरेज, कैमरा लैंस के साथ ही ड्यूल-L54 फ्लैश व 16 MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है. पावर बैकअप के लिए 3080mAh की बैटरी व अन्य फीचर्स भी आ सकते है.
आपको बता दे कि Moto G5 Plus के बारे में पहले भी जानकारी सामने आ चुकी है. वही अभी इन फीचर्स को लेकर कुछ नही कहा जा सकता है.
सैमसंग भारत में लांच करने वाली है यह शानदार स्मार्टफोन
नैक्सस 6पी यूजर्स के सामने खड़ी हुई यह परेशानी