मुंबई: अभी तक आपने किसी कंपनी के विज्ञापनों में ही सेलिब्रिटीज को देखा होगा या फिर उनके कारण न केवल विज्ञापनों की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई होगी या फिर सेलेब्रिटीज के कारण कंपनी के संबंधित उत्पादन में वृद्धि होने का दावा किया जाता हो, परंतु अब म्युचुअल फंड के विज्ञापनों में भी सेलिब्रिटिज नजर आयेंगे।
इस संबंध में ताजा जानकारी मुहैया कराई गई है। इधर यह भी बताया गया है कि एसईबीआई ने ब्रोकर्स की फीस में 25 प्रतिशत की कटौती कर दी है वहीं म्युचुअल फंड के विज्ञापनों में अब सेलिब्रिटीज दिखाने की तैयारियां शुरू हो गई है। हालांकि यह तभी संभव हो सकेगा जब कंपनियों को एसईबीआई से मंजूरी प्राप्त हो जायेगी,
बावजूद इसके कंपनियों को इस बात की उम्मीद है कि उन्हें आसानी से मंजूरी मिल जायेगी और यही कारण है कि कंपनियों द्वारा देश विदेश के प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज से संपर्क स्थापित करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। निश्चित ही अब इसके बाद कंपनियों में प्रतिस्पर्धा और अधिक बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।