वाॅशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल अब बस कुछ ही दिनों का और है इसके बाद वे व्हाईट हाउस से विदा हो जाऐंगे लेकिन इसके पहले वे देशवासियों को तरह तरह से संबोधित कर रहे हैं उन्होंने शनिवार को राष्ट्रपति के तौर पर अपने अंतिम संबोधन में कहा कि अमेरिकियों ने उन्हें एक बेहतर राष्ट्रपति व बेहतर इंसान बनाया। इसके लिए वे देशवासियों का धन्यवाद करते हैं। ओबामा भावुक हो गए थे और उन्होंने भावुकता भरा संबोधन रेडियो संदेश में किया।
उनका कहना था कि वे अपने 8 वर्ष के कार्यकाल में अमेरिकी अच्छाई को शामिल हुआ देख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के लोगों द्वारा कहा गया है कि उन्होंने मुझे हर पर प्रेरणा दी। इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूॅं।
ओबामा का कहना था कि लोगों ने मुझे प्रेरणा दी और इसी कारण में राष्ट्रपति के तौर पर अच्छा कार्य कर पाया हूं और ईमानदारी बरत सका हूं। ओबामा का कहना था कि अमेरिकी जनता ने उनकी जो सेवा की है वे उनके जीवन का सम्मान है। उन्होंने कहा कि अब मैं एक नागरिक के तौर पर देशवासियों के लिए कार्य करना चाहता हूं।
भावुक हुए ओबामा, लोगों ने की 4 ईयर्स मोर की मांग