टूर आॅपरेटर्स पर बढ़ा टैक्स, पर्यटकों को झटका

टूर आॅपरेटर्स पर बढ़ा टैक्स, पर्यटकों को  झटका
Share:

नई दिल्ली : सरकार ने टूर आॅपरेटर्स पर सर्विस टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि टैक्स का भार आॅपरेटर्स को ही वहन करना होगा, बावजूद इसके पर्यटकों को झटका लगना स्वाभाविक इसलिये है, क्योंकि आॅपरेटर्स घूमने आने वाले लोगों की जेब से ही वसूली करेंगे। सरकार द्वारा टैक्स बढ़ाने का फैसला 22 जनवरी से लागू हो जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्स बढ़ने के कारण टूर पैकेजों की कीमत में भी दस से पंद्रह फीसद बढ़ोतरी हो सकती है। बताया गया है कि सरकारी फैसले के बाद टूर आॅपरेटर्स को होटल इनवाइॅस वैल्यू अर्थात होटल से लेकर टैक्सी तक के कुल बिल पर 60 प्रतिशत टैक्स सरकारी कोष में जमा करना होगा।

जानकारी मिली है कि सरकार इससे पहले अलग-अलग बिल पर टैक्स वसूलने का काम करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। बताया जाता है कि अलग-अलग टैक्स जमा करने के चक्कर मंे सर्विस टैक्स अधिकारियों की जांच से परेशान होने की शिकायत आती थी, लिहाजा सरकार ने अब परेशानी को खत्म करने के लिये ही बदलाव कर दिया है। 

नए पैनकार्ड में नहीं की जा सकेगी छेड़छाड़

सर्द मौसम में बर्फ की चादर ओढ़ खुबसूरत हुआ शिमला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -