नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण देश के कोई 45 लोग लखपति बन गये है। दरअसल मोदी ने इन सभी को लखपति नहीं बनाया है, इन्हें लखपति बनाने का काम किया है कैशलेस पेमेंट ने। गौरतलब है कि सरकार ने डिजिटल पेमेंट करने वालों को प्रति दिन लकी ड्राॅ के तहत इनाम देने का ऐलान कर रखा है। इसके चलते ही अभी तक कई लोग लखपति बन चुके है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की इकाई एनसीपीआई ने उन 15 लोगों को विजेता घोषित किया है, जिन्हंें इनाम के रूप में एक-एक लाख रूपये मिले है। इनके अलावा 600 से अधिक लोग ऐसे भी है जो पचास हजार रूपये के इनाम के हकदार रहेंगे जबकि साढ़े छः हजार भाग्यशाली विजेताओं को दस हजार रूपये प्रति सप्ताह दिये गये है।
अधिकारियों ने बताया कि भाग्यशाली विजेताओं का चुनाव करने के लिये लोगों द्वारा किये जा रहे डिजिटल लेन-देन के ट्रांजेक्शन नंबर्स को एक्सेस करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। इस दौरान वीडियो रिकाॅर्डिंग तो की ही जाती है वहीं आॅडिटर्स की भी मौजूदगी होती है। गौरतलब है कि 14 अप्रैल को मेगा प्राइज का ऐलान किया जायेगा।