जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Nintendo जल्दी ही अपने स्विच गेमिंग कंसोल को लांच करने वाली है. जिसे 3 मार्च को लांच किया जायेगा. बताया गया है कि स्विच गेमिंग कंसोल को Nintendo द्वारा एक इवेंट के दौरान पेश किया जायेगा. हाल में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में मिली जानकारी में इसकी कीमत $299.99 (करीब 20,000 रुपए) बताई गयी है. वही अमरीकी (न्यूयॉर्क) में इसके प्री आर्डर शुरू हो गए है.
इस नए स्विच गेमिंग कंसोल को खास तरीके से बनाया गया है जिसमे 6.2 इंच की 1280 x 720 पिक्सल रेसोलुशन को सपोर्ट करने वाली मल्टी-टच कैपेसिटिव टच स्क्रीन के साथ एम्बिएंट लाइट सेंसर और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गयी है. इसके साथ ही इसमें NVIDIA का गेमिंग ग्राफिक कार्ड्स व NVIDIA GPU भी दिया गया है.
पावर के लिए इसमें एक दमदार बैटरी दी गयी है जो एक बार चार्ज करने पर 6 घंटों का लगातार बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. यह यूज़र्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है, जिसमे उन्हें एक अलग अहसास होगा.
इन खास फीचर्स के साथ दिया गया है gionee का steel 2 स्मार्टफोन
Nokia 8 स्मार्टफोन के बारे में हुआ खुलासा, 24MP का होगा कैमरा
HTC U Play इन फीचर्स के साथ जल्दी होने वाला है लांच