दुनिया में हर इंसान के सोशल साइट्स से लेकर जीमेल आदि पर बड़ी तादाद में अकॉउंट बने हुए है. वही इन अकाउंट्स की सुरक्षा के लिए यूज़र्स द्वारा पासवर्ड्स का भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में हाल ही में एक रिपोर्ट में 2016 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये गए पासवर्ड के बारे में खुलासा हुआ है. जिसमे शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च के मुताबिक ऐसे पासवर्ड्स के बारे में जानकारी दी है. जिसमे बताया है कि साल 2016 में '123456' सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला पासवर्ड रहा.
इस शोध में शोधकर्ताओं ने 10 मिलियन सिक्योरिटी कोड्स को चैक कर यह आंकड़े निकाले जिसमे '12345678', '111111', '1234567890', '1234567', 'password', '123123', '987654321 आदि पासवर्ड्स ऐसे थे जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया.
इसके बारे में जानकारी देते हुए अमेरिका की पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी कीपर सिक्योरिटी ने जानकारी दी है कि यूजर लेज़ी प्रोटेक्शन आर्थात आसान पासवर्डस् को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है. वही 17 प्रतिशत यूजर्स नें अपने अकाउंट में '123456' पासवर्ड को इस्तेमाल करते है. किन्तु इसमें आपको पासवर्ड ऐसे रखना चाहिए जो आसानी से क्रैक ना कर सके.
youtube अपने यूज़र्स के लिए लेकर आयी शानदार ‘Super Chat’ फीचर
ऐसे जान सकते हो अपने पार्टनर की कॉल और मैसेज डिटेल्स
Gmail अकॉउंट हैक करने की यह प्रोसेस हो रही वायरल
BHIM एप से एक सेकंड में कर सकते हो आप डिजिटल भुगतान
ऑनलाइन भुगतान के लिए अब ना कार्ड ना स्मार्टफोन, फिंगरप्रिंट से ऐसे होगा काम