भारतीय गेंदबाज RP singh का एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है. यह विडियो इंदौर के होलकर स्टेडियम का है. जहाँ गुजरात और मुम्बई के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेल जा रहा था.
RP गुजरात की तरफ से खेल रहे थे. इस दौरान वह बाउंडरी के पास फील्डिंग कर रहे थे. तब ही गैलरी में खड़े कुछ दर्शको ने उनसे ऑटोग्राफ की मांग की. जिसके बाद RP ने अपने फेन्स को ऑटोग्राफ दिए भी. लेकिन उसके बाद जो हुआ वह आपको भी हैरानी में डाल देगा.
ऑटोग्राफ के बाद कुछ दर्शको ने RP से सेल्फी की मांग की, बस इतनी सी बात पर पर RP को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक दर्शक का मोबाइल लेकर मैदान में फेक दिया. ये पूरा घटनाक्रम पास ही खड़े एक और दर्शक के विडियो में कैद हो गया था.
जिसे किसी ने यूट्यूब पर अपलोड कर वायरल कर दिया है. तब से RP के इस behaviour की चौतरफा आलोचना हो रही है. वेसे अमूमन RP को काफी शांत स्वाभाव का माना जाता है. लेकिन इस विडियो को देखने के बाद आपको ऐसा बिलकुल नहीं लगेगा.
ranji trophy winner: गुजरात टीम को गुजरात क्रिकेट संघ ने 3 करोड़ रुपए के पुरुस्कार का किया ऐलान
इंदौर में रचा गुजरात ने इतिहास, पहली बार बना रणजी चैंपियन