चंडीगढ़: पंजाब चुनाव के दिन नजदीक आते ही बयानों के नुकीले तीर चुनावी संग्राम में छोड़े ही जाएंगे लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़े बोल वाला बयान आया है. मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए अमरिंदर ने कहा कि यह चुनाव मेरा आखिरी चुनाव होगा और मैं बादल को उनकी घरेलू सीट से हराकर रहूंगा.शायद कैप्टन ने यह बयान राज्य में चल रही सत्ता विरोधी लहर के चलते ही दिया है.
सिदधू से जुड़े एक सवाल के जवाब में अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कोई डील नहीं हुई है, उन्होंने खुद कहा कि उनके पिता कांग्रेस में थे और यह उनकी घर वापसी है.वहीं जनरल जेजे सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं वो मुझसे एक साल जूनियर थे और मंद होने के साथ ही एक एवरेज जनरल थे.
सतलुज -यमुना लिंक के बारे में पंजाब की जनता को आश्वस्त करते हुए कैप्टन ने कहा कि पंजाब का एक बूंद पानी भी नहीं जाएगा. बहरहाल चुनाव परिणाम जो भी आएं लेकिन इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के सीएम के बीच होने वाला यह चुनाव निश्चित ही दिलचस्प होगा.
पत्नी नवजोत कौर की सीट से चुनाव लड़ेंगे नवजोत सिंह सिदधू
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, मैं जन्म से ही कांग्रेसी हूं