रायपुर। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एटीएम से नकदी निकासी की सीमा बढ़ाने से लोगों को राहत मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार अब उपभोक्ता एटीएम से 10 हजार रूपए की निकासी कर सकते हैं। कई उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इतना ही नहीं एक सप्ताह में 24 हजार से अधिक की राशि तक नहीं निकाली जा सकती है
इतना ही नहीं यदि कोई उपभाक्तो दो दिनों तक अलग अलग 10 हजार रूपए की नकदी एटीएम से निकालता है तो फिर उसे 10 हजार रूपए का विथड्राॅवल करने का अवसर नहीं मिलेगा। ऐसा होने पर वह केवल 4 हजार रूपए निकाल सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई, यूको बैंक, पीएनबी, एचडीएफसी आदि बैंक के एटीएम से से अधिक निकासी हो रही है।
उपभोक्ताओं द्वारा 10 हजार रूपए की निकासी की गई है। गौरतलब है कि लोगों को एटीएम से 100 रूपए और 500 रूपए के नोट मिल रहे हैं। बैंक द्वारा अपील की जा रही है कि जो लोग नोट पर कुछ लिख रहे हैं वे नोट पर कुछ भी नहीं लिखें। लिखे गए नोट बैंक वाले नहीं लेंगे।
विरोधाभास होने से पुराने नोटों को लेकर असमंजस बरकरार
वित्त मंत्रालय की नजर में RBI की स्वायत्तता का पूरा सम्मान
मोदी के कारण 45 लोग बन गये लखपति