वाॅशिंगटन : अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को अब भी वे दिन याद आते है, जब वे भारत यात्रा पर आये थे। वे अपनी मेहमाननवाजी को भूले नहीं है। ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर चर्चा करते हुये धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि ओबामा 2015 के दौरान भारत यात्रा पर आये थे। हालांकि मोदी ने भी अमेरिका की यात्रा की थी। दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने की दिशा में मोदी की भूमिका को ओबामा ने महत्वपूर्ण बताया।
जानकारी मिली है कि ओबामा ने मोदी से रक्षा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है। अमेरिका और भारत के बीच संबंध की मजबूती को बनाये रखने के लिये भी ओबामा ने विश्वास जताया है। गौरतलब है कि मोदी ने जब लोकसभा चुनाव जीता था तब ओबामा ने सबसे पहले उन्हें बधाई दी थी।
बता दें कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने वाले है।