आपके स्मार्टफोन के लिए जल्द आएगा लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन 'Nougat 7.1', जानिए शानदार फीचर्स

आपके स्मार्टफोन के लिए जल्द आएगा लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन 'Nougat 7.1', जानिए शानदार फीचर्स
Share:

जल्द ही एंड्रॉइड का नया वर्शन  'Nougat 7.1' सभी अप्डेट्स मोबाइल्स में देखा जा सकेगा. अभी ये एंड्रॉइड वर्जन कुछ ही स्मार्टफोन में नज़र आ रहा था. या लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन हर तरह से यूजर इंटरफ़ेस  के लिए बेहतर है. इसी सिलसिले में आज हम आपको   'Nougat 7.1' के कुछ शानदार फीचर्स बताने जा रहे है. 

- अगर आप एक साथ स्क्रीन पर दो एप्लीकेशन चलाना  चाहते है तो 'Nougat 7.1' में इसके लिए ख़ास सुविधा दी गयी है जिसकी मदद से आप अपनी स्मार्टफोन डिस्प्ले को मुलती विंडो में कन्वर्ट कर सकते है. 

- एंड्रॉइड के सभी पुराने वर्ज़न्स में  Hummingbad or Stagefright नमक वायरस काफी अधिक पाया जाता है. Nougat 7.1' में इस समस्या को पूरी तरह ख़त्म कर दिया गया है. 

- बैटरी बैकअप स्मार्टफोन की सबसे बड़ी समस्या है. लेटेस्ट अँड्रॉईस वर्जन Nougat में इसे काफी हद तक दूर कर दिया गया है. इस अँड्रॉईस वर्जन में इस्तेमाल किये जा रहे 'Doze'  रनिंग एप्लीकेशन्स, डीप स्लीप मोड में चले जायेंगे. जिससे स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप काफी बेहतर हो जायेगा. 

-  iOS की तरह ही Nougat में भी  'App Shortcut' फीचर जोड़ा गया है. जिसकी मदद से यूजर होम स्क्रीन पर मोजु एप्लीकेशन शॉर्टकट पर लॉन्ग प्रेस कर क्विक एक्सेस ककर पाएंगे. 

- अगर आपके पास लिमिट्स डाटा प्लान है तो Nougat आपके बहुत काम आ सकता है. इसकी मदद से आप उन एप्लीकेशन का चुनाव कर सकते है जिनमे आप डाटा इस्तेमाल करना चाहते है. इससे डाटा सेविंग के साथ ही फ़ोन की बैटरी बैकअप को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी. 

- Nougat में शानदार नोटिफिकेशन पनवेल दिया गया है. जिसके फॉण्ट बोल्ड होने के साथ ही आप बिना एप्लीकेशन को ओपन किये नोटिफिकेशन को होल्ड कर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते है. 

ईकाॅमर्स वेब पर हुई NOKIA 6 की पहली फ्लैश सेल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -