इलाहाबाद : पुलिस की तलाशी अभियान में एक कार से पचास लाख रूपये पकड़ाए है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुये पुलिस ने वाहनों की तलाशी शुरू की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार से बरामद किये गये पचास लाख रूपये में दो हजार रूपये के नये नोट भी शामिल है।
फिलहाल पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है वहीं अब जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो वे यह नहीं बता सके कि रूपये कहां से लाये है या फिर किसे देने के लिये ये ले जाये जा रहे थे।
पुलिस को शंका है कि चुनाव में इस्तेमाल करने के लिये ही इतनी बड़ी रकम को ले जा रहा था। बरामद रूपयों में दो हजार रूपये के नये नोटों के अलावा पचास रूपये के भी नोट शामिल है। आयकर विभाग अधिकारियों ने शंका जाहिर की है कि रूपयों को विधानसभा चुनाव में गलत उपयोग करने के लिये ले जाया जा रहा था।