सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं। इन दिनों इस फिल्म का जबरदस्त प्रोमो चल रहा हैं। जहां इस फिल्म के सारे प्रोमो, गानें खूब पसंद किये गए हैं।
वहीं अब इस फिल्म का नया प्रोमो लोगों के बीच तहलका मचा रहा हैं। यह एक डायलॉग प्रोमो हैं। जिसे उन्होंने फेसबुक पर शेयर किया हैं। डायलॉग हैं 'शेरों का जमाना होता है'।
गौरतलब है कि 'रईस ' के पहले के प्रोमो के वन लाइनर्स जैसे, 'बनिए का दिमाग और मियां भाई की डार्लिंग', 'बैटरी नहीं बोलने का' भी खूब पसंद किये जा चुके हैं।
बता दें, इस नए प्रोमो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो पुलिस के किरदार में हैं, को SRK कहते हैं, 'दिन और रात लोगों के होते हैं, शेरों का जमाना होता है।'
फिल्म 'रईस' को राहुल ढ़ोलकिया ने डायरेक्ट किया है। जिसमे पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान हैं।