सूरत। आसाराम के बेटे नारायण सांई ने न्यायालय में अपील की है और कहा है कि उसे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जमानत दे दी जाए। दरअसल नारायण सांई ने कहा कि उन्हेें उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का सामना करने के लिए अस्थायी तौर पर जमानत चाहिए। वे चाहते हैें कि वे चुनाव में भागीदारी करेें।
इस दौरान नारायण सांई ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पीएस गाधवी के सामने याचिका दायर की है। उनका कहना था कि वे इन दोनों ही सीटों पर गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट और वाराणसी की शिवपुर सीट से निर्वाचन लड़ सकेंगे। नारायण सांई का कहना था कि वे चुनाव के लिए तैयारी करना चाहते हैं
दरअसल उन्होंने ही एक पार्टी का गठन किया है इसका नाम ओजस्वी पार्टी दिया गया है। गौरतलब है कि न्यायालय में सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तिथि तय की गई है। नारायण सांई को वर्ष 2002 से 2005 के मध्य बलात्कार के आरोप में पकड़ा गया था।