ग्रेटर नोएडा। गुरूवार को हुये एक भीषण सड़क हादसे के बाद पुलिस की नींद खुल गई है। शुक्रवार को न केवल वाहनों की जांच शुरू हुई वहीं यातायात नियमों की धज्जी उड़ाने वाले वाहन चालकों के चालन भी काटे गये।
गौरतलब है कि बीते दिन गुरूवार को एटा के अलीगंज में हादसे के दौरान 14 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि जिस स्कूली बस की दुर्घटना हुई, उसमें क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था।
शुक्रवार को पुलिस ने कई जगह स्कूली बसों के साथ ही वैन आदि की जांच की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह से शाम तक करीब पांच सौ वाहनों की जांच हुई। जिन स्कूली वाहनों में अधिक बच्चे बैठाये गये थे, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुये संबंधित स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी गई है। बताया गया है कि अधिकांश स्कूली बसों में अधिक बच्चे बैठाये जाते है और यही हादसे का कारण बनते है।