नई दिल्ली : चुनाव आयोग को कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस के बीच चल रहे मनी गेम का आरोप लगाते हुए शिकायत भेजी है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी, विधायक उम्मीदवार के चुनाव खर्च की तय सीमा का रिकॉर्ड तो दिखाती है लेकिन इससे अलग आरएसएस और संघ परिवार के अन्य संगठनों के स्वयंसेवकों के जरिये अंधाधुंध खर्च करती है. इसका कोई ब्योरा आयोग तक नहीं पहुंचता.
कांग्रेस के क़ानूनी सेल के प्रमुख केसी मित्तल के अनुसार बीजेपी के सभी उम्मीदवारों की मदद के लिए आरएसएस और संघ परिवार के संगठन मदद के नाम पर ये लोग उम्मीदवार की ओर से बेहिसाब रकम खर्च करते हैं. लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं दिया जाता.
कांग्रेस की मांग है कि आयोग अपने अमले के जरिये इस नजरिए से भी आरएसएस और संघ से जुड़े संगठनों के स्वयंसेवकों की कारगुज़ारियों पर निगाह रखे.साथ ही आयोग से अपील की है कि बीजेपी और खुद को अराजनैतिक बताने वाला आरएसएस आयोग में इस बात का जवाब दें. इस शिकायत पर चुनाव आयोग बीजेपी को नोटिस भेजकर जवाब तलब कर सकता है.