नई दिल्ली : बार्सिलोना ने किंग्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कब्ज़ा जमा लिया है. टीम के स्ट्राइकर नेमार ने 20वें मिनट में अपना पेनल्टी गोल दागा और रियल सोसिडाड को 1-0 से पराजित कर किया.
यह जीत बार्सिलोना ने एनोएटा स्टेडियम में 10 साल बाद हासिल की है. मौसम में खराबी होने बावजूद खेले गए इस मैच में एरिट्ज एलूस्टोंडो ने फाउल किया था. जिसके बाद नेमार को पेनल्टी मिली, और उन्होंने टीम के लिए गोल किया.
बता दे यह सिर्फ एक ऐसा मौका था जब किसी खिलाड़ी ने गोल करने की हिम्मत दिखाई थी. उस समय रियल सोसिडाड शीर्ष फॉर्म में नहीं थी और टीम के पुरे खिलाड़ी थके हुए नजर आ रहे थे. जिसका फ़ायदा उठाते हुए नेमार ने अपना अंतिम लीग मैच 48 घंटे पहले खेला था. जिससे उन्हें आराम करने का समय नही मिल पाया था. वही अब बार्सिलोना को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दूसरे चरण में भी जीत हासिल करनी होगी