भारत में कई मंदिर मौजूद है. जहाँ भक्त देवी देवताओ से मुराद-मन्नतें मांगते है और इनके पूरा होने पर मंदिर पर चढ़ावा चढ़ाते है. लेकिन आपको शायद जानकर हैरानी होगी की भारत में एक ऐसा अनोखा मंदिर है. जहाँ पर आम इंसान के साथ कैदी भी जेल से मांगने और रिहा होने की मन्नत मांगते है.
मन्नत पूरी होने पर ये कैदी दबे पाँव मंदिर में चढ़ावे के तौर पर अपनी हथकड़ियां चढ़ा जाते है. मध्य प्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय से 30 कि.मी दूर स्थित जालीनेर गांव में ये अनोखा 'खाखर देव मंदिर' मंदिर स्थित है. यहाँ आने वाले लोगो में कई कैदी भी शामिल होते है. जो सभी यहाँ अपनी रिहाई की फरियाद लेकर पहुचते है.
मंदिर के पुजारी शिवनारायण मेघवाल के अनुसार, पिछले 50 सालों से लगातार यहाँ कैदी अपनी हथकड़ियां चढ़ा रहे है. कैदियों के बीच यहाँ आम लोग भी अपनी मनोकामनाए लेकर पहुचते है.
181 सदस्यों वाला दुनिया का ये सबसे बड़ा परिवार रहता है यहाँ एक साथ
मंगेतर ने किया शादी से इंकार, सबक सिखाने के लिए युवती ने पालतू कुत्ते को बनाया जीवन साथी