अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म 'रईस' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में नवाज़ सुपस्टार शाहरुख़ खान के अपोजिट नज़र आएंगे। इस फिल्म में वे किंग खान को जबरदस्त टक्कर देने वाले हैं। फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर में वे पहले ही हिट हो चुके हैं। यानि की नवाज़ अब बड़े स्टार बन चुके हैं इसके बावजूद नवाज़ अपना गुरु अनुराग कश्यप को ही मानते हैं।
नवाजुद्दीन का कहना हैं कि अनुराग की फिल्मों की हमारे देश में कोई कद्र नहीं हैं। इंडिया में लोग उनकी फिल्मों को समझ नहीं पाते। उनकी शैली को इज्जत नहीं देते। लेकिन मेरा मानना है कि जब आप बाहर दुनिया की फिल्मों की तरफ देखें तो आप महसूस करेंगे कि अनुराग की फिल्मों को लोग कितना पसंद करते हैं।
आगे नवाज़ कहते है कि अफसोस इस बात का है कि अनुराग ने हिंदी सिनेमा में अलग चाल-ढाल की फिल्में बनायी हैं और एक ट्रेंड भी दिया,बावजूद यहां लोग उनकी फिल्मों की आलोचना ही नहीं, खिल्ली भी उड़ाते हैं। बता दें, नवाज ने अनुराग की फिल्म 'गैंग्स आॅफ वासेपुर' और रमन राघव 2.0 में बेहतर काम किया है।