लखनऊ: मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले अमेठी से विधायक और पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को लेकर जहा एक और टिकट को लेकर संशय बना हुआ है, वही अब वे साड़ी के चक्कर में भी फँस गए है, जिसमे आचार सहिंता के उलंघन करने पर उन्हें चुनाव आयोग द्वारा नोटिस दिया गया है.
बता दे कि एक मालवाहक गाड़ी में भारी मात्रा में साड़ियां पकड़े जाने पर अमेठी से विधायक और पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर चुनाव आयोग ने आचार सहिंता उलंघन को लेकर 23 जनवरी को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है.
पिछले दिनों फतेहपुर पुलिस ने जांच के दौरान एक ट्रक में साड़ी पकड़ी थी. जिसमे करीब 4000 साड़ियां बरामद की गयी थीं. साड़ियों का बिल गायत्री प्रजापति के नाम पर था. ये साड़ियां कानपुर से अमेठी लाई जा रही थीं. इसके बाद पुलिस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी, जिसके तहत उन्हें जवाब देने को कहा है. बताया गया है कि यह साड़ियां उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में वितरित करने के लिए मंगवाई थी.
रामगोपाल लेना चाहते है मेरी जान- अमर सिंह
समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी
यूपी में हुआ सपा - कांग्रेस गठबन्धन, कांग्रेस 105 और सपा 298 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
सपा -कांग्रेस में गठबंधन की अंतिम कोशिश जारी