What is this. Please explain some one pic.twitter.com/MMpFXHSOVk
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 23, 2017
जल्लीकट्टू के आयोजन को जोरदार समर्थन देते हुए बॉलीवुड और साऊथ अभिनेता कमल हसन पूरी तरह मैदान में उतर गए है. उन्होंने जल्लीकट्टू बैन करने की मांग पर PETA के कार्यकर्ताओ पर अपने तीखे शब्दो के बाण चलाये. कमल ने कहा कि जल्लीकट्टू तमिलनाडु की आम जनता की भावनाओ से जुड़ा हुआ है. और इसी को लेकर लोग सड़क पर उतर गए है. और सड़को पर जो इसको लेकर हिंसा की घटनाये हो रही है.
वो जनता की आड़ में इस परंपरा के खिलाफ माहौल बनाने के लिए किया जा रहा है. इसको लेकर कमल ने एक विडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर टेग किया. इस विडियो में पुलिसवाले एक वाहन में आग लगाते हुए दिखाई दे रहे है. कमल ने अपने एक ट्वीट में आगे लिखते हुए कहा कि PETA हमारी परम्पराओ को नहीं समझते उन्हें ये समझाना चाहिए कि अब शाही परिवारों कि यहाँ नहीं चलती उन्हें देश से खदेड़ दिया गया है.
वही PETA को पहले अमेरिका में बुल फाइट पर बैन लगाना चाहिए. इसके पहले भी कमल कह चुके है कि जो लोग जल्लीकट्टू का विरोध कर रहे है उन्हें बिरयानी खाना भी छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि जल्लीकट्टू में हम सांडो को परिवार का हिस्सा मानते है और उनकी पूजा करते है.
जल्लीकट्टू हिंसा पर रजनीकांत ने कहा: ‘‘असामाजिक तत्व' छात्र आंदोलन को कर रहे हैं बदनाम
जलीकट्टू को लेकर तमिलनाडु में उठ रहा जलजला
मलयालम फिल्मों में काम करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनेगी अंजलि