नई दिल्ली: पद्म पुरस्कारों की सूची में अपना नाम शामिल ना होने पर गुसाई ज्वाला गुट्टा ने पुरस्कार चयन समिति पर सवाल उठाते हुए, सोशल साइट पर अपनी भड़ास निकाली, ज्वाला गुट्टा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि, मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि देश के सबसे प्रतिष्ठित पद्म अवार्डों के लिए हमे आवेदन करना होता है. लेकिन फिर भी मेने एक प्रक्रिया के लिए आवेदन करा और वह आवेदन मेने इसलिए किया था क्योंकि मझे लगता है कि मैंने देश को गोरवान्वित किया है और इसलिए मैं इसकी हकदार भी हूं'
आगे ज्वाला ने लिखा ने ,' मैने सोचा था की मुझे आवेदन करना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी नहीं था. लोगो को आपकी सिफारिशों की जरूरत होती है. लेकिन मेरा सवाल है तो यह कि मुझे पुरस्कार के लिए आवेदन करने या फिर उसकी सिफारिशों की क्या जरूरत है’
उसके बाद वो लिखती है कि,’क्या मेरी उपलब्धियां काफी नहीं हैं. मैं पूरे तंत्र के बारे में जानने के लिए उत्सुक हूं. क्या दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल और ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल में लगातार दो पदक काफी नहीं हैं. या फिर विश्व चैम्पियनशिप के लिए में मेरा पदक काफी नहीं है. मैं महिला युगल और मिश्रित युगल रैंकिंग में top-10 में रही हूं, क्या सुपरसीरीज और ग्रांप्री गोल्ड में मेरा प्रदर्शन काफी नहीं है.
इंग्लैंड की रफ़्तार पर बोले विराट कोहली-मुझे कोई परेशानी नहीं
विराट कोहली ने कानपूर में लहराया तिरंगा, देशवासियों को दिया खास संदेश
बेटे ने बनाया धोनी का स्केच, तो टिवटर पर बोले सहवाग