ड्रोन की मदद से ली गई वो तस्वीरें जिन्हे देखने के बाद कुछ और देखने का मन न हो

ड्रोन की मदद से ली गई वो तस्वीरें जिन्हे देखने के बाद कुछ और देखने का मन न हो
Share:

तस्वीरें... कभी कभी हम दिल को बहलाने के लिए तस्वीरें देखने लगते हैं. तस्वीरें हमारी ज़िंदगी में बहुत अहम किरदार निभाती है और तस्वीरें देखने के बाद कभी कभी मन को बहुत सुकून मिलता है तो कभी कभी उन्ही तस्वीरों से बहुत कुछ सिखने को मिलता है. हम सभी कई तरह की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखते हैं जो हमारा दिन बना देती हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं जो ड्रोन की सहायता से ली गई है. इन तस्वीरों को देखने के बाद आप पूरी दुनिया को भूल जाएंगे और आपके दिमाग में रहेंगी केवल ये तस्वीरें जो आप अब देखने वाले हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद आप अपना सुकून इन्ही में तलाश बैठेंगे. आपको बता दें कि इन तस्वीरों को अलग-अलग शहरों में जाकर लिया गया है और इन तस्वीरों में पूरा शहरों शानदार और खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहा है. वाकई में इन तस्वीरों को देखने के बाद कोई भी व्यक्ति इन शहरों का दीवाना हो जाए ये इतनी खूबसूरत है. आइए दिखाते हैं तस्वीरें.

Hong Kong - यह तस्वीर वाकई में बहुत प्यारी है.

Mexico City - इस तस्वीर को देखके पेंटिंग का अहसास हो रहा है.

Tokyo, Japan - इस नजारे को देखने के लिए सभी तरस रहे थे.

Singapore Island, Singapore - इससे खूबसूरत और क्या हो सकता है.

Bangkok, Thailand - ऐसा लग रहा है सब कुछ एक खिलौना है.

San Francisco, USA - ये वहां का ब्रिज है जो धुंध से भरा है.

Laguna Beach, California - समुद्र का वो किनारा जो दिल को सुकून देता है.

Guangzhou, China - Guangzhou में ये पार्किंग जोन है.

Shanghai, China - Curving Shanghai Tower.

Vilnius, Lithuania - वाकई में बहुत ही प्यारा दृश्य.

अमेरिका में फेमस हो रहे इस स्पाइडर मैन ने बताई अपनी दास्तान

10000 से भी ज्यादा बीमार बच्चों को ठीक कर चूका है यह स्पाइडर-मैन

एडवर्ड को सोने नहीं देता था उनका दूसरा चेहरा, जानिए पूरा रहस्य

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -