छत्तीसगढ़ में हुआ सड़क हादसा, 10 की मौत

छत्तीसगढ़ में हुआ सड़क हादसा, 10 की मौत
Share:

रायपुर: देश प्रदेश में सड़क हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं और इन हादसों में लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है छत्तीसगढ़ में हुए सड़क हादसे में ​करीब बीस लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है, बताया जा ​रहा है​ कि इस दुर्घटना में ट्रक और एसयूवी कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है, जिससे हादसे में दस लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायबरेली रेल हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख रुपये, रेल मंत्री ने दिए गहन जाँच के आदेश

 

यहां बता दें कि ये सड़क हादसा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हुआ है वहीं पुलिस के अनुसार दुर्घटना राजनांदगांव और दुर्ग मार्ग पर रविवार की सुबह हुई है जिसमें कुछ लोग डोंगरगढ़ कस्बे से नवरात्रि उत्सव के दौरान मां बामलेश्वरी मंदिर के दर्शन करके लोग लौट रहे थे तभी रास्ते में अचानक ये हादसा हो गया साथ ही मृतकों में कुछ लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, हादसा उस वक्त हुआ था जब एसयूवी कार चालक आगे जा रहे वाहन को ओव्हरटेक करके निकलने का प्रयास कर रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रक से कार ​की ​भिड़ंत हो गई। 

कुछ इन कारणों से भी होते हैं विमान हादसे

गौरतलब है कि हाईवे पर अक्सर ऐसे ही हादसे होते हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है और अब इस हादसे में भी कुछ यही हुआ है, इस गंभीर हादसे में घायल कुछ लोगों को पुलिस की मदद से अस्पताल भिजाया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

  
खबरें और भी 

पटरी से उतरी काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, मरम्मत में जुटा रेलवे प्रशासन

कब लगेगा रेल हादसों पर ब्रेक?

केन्या में हुए सड़क हादसे में दर्जनों लोगों की हुई मौत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -