रिपब्लिक डे पर आमंत्रित किए गए आसियान के 10 नेता

रिपब्लिक डे पर आमंत्रित किए गए आसियान  के 10 नेता
Share:

नईदिल्ली। इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में भारत में बड़े पैमाने पर विदेशी नेता पहुंचेंगे। इनकी संख्या करीब 10 होगी। ये नेता आसियान देशों के होंगे। मिली जानकारी के अनुसार इन नेताओं के साथ कुछ कलाकार भी पहुंचेंगे। ये कलाकार दिल्ली में आयोजित होने वाले रामायण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। दूसरी ओर भारत - आसियान को लेकर झांकी का आयोजन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष भारत किसी न किसी देश के मेहमान को अतिथि के तौर पर आमंत्रित करता है। इन अतिथियों को देश की संस्कृति से परिचित करवाया जाता है तो दूसरी ओर ये लोग देश की सामरिक शक्ति से भी परिचित होते हैं। अतिथियों को परेड का निरीक्षण करवाया जाता है।

ये अतिथि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयार की गई अतिथि दीर्घा में बैठते हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1974 के बाद पहली बार एक से अधिक चीफ गेस्ट कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे हैं। इसके पूर्व 1968 व 1974 में भी कई देशों से पहुंचे अतिथियों ने गणतंत्र दिवस समारोह में भागीदारी की थी। प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना के शौर्य का प्रदर्शन किया जाता है तो देश के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों का परिचय झांकियों के माध्यम से दिया जाता है। ये झांकियां विभिन्न देशों की संस्कृतियों पर आधारित होती हैं। 

गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी के साथ होगी मुस्कान

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के होंगे 10 अतिथि

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -