नई दिल्ली :नोटबन्दी के बाद सरकार नकदविहीन (कैशलेस ) व्यवस्था को अपनाने के लिए जनता को कई तरीकों से प्रेरित कर रही हैं. कैशलेस से किये गए भुगतान पर छूट के अलावा आकर्षक इनाम का भी ऑफर रखा गया हैं. हालाँकि लोग धीरे -धीरे कैशलेस इकोनॉमी की ओर अग्रसर हो रहे हैं.
इस कड़ी में अब दिल्ली मेट्रो के दस स्टेशन 1 जनवरी से पूरी तरह कैशलेस हो जाएंगे. इस सम्बन्ध में दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने मेट्रो सेवा के 14 वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इन स्टेशनों पर टोकन खरीद और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज पेटीएम के माध्यम से किया जा सकेगा.
दिल्ली मेट्रो के दस स्टेशनों के यात्रियों को नए साल से मिल रही इस सौगात से न केवल खुल्ले नोटों की समस्या से मुक्ति मिलेगी, वहीं कैशलेस इकोनॉमी को अपनाने पर मिलने वाली छूट के साथ इनाम के भी हक़दार हो सकेंगे. सरकार के प्रयास धीरे -धीरे रंग दिखाने लगे हैं.