अच्छी पर्सनालिटी लाइफ की हर फील्ड के लिए इम्पोर्टेन्ट होती हैं. भले ही वह स्टूडेंट लाइफ हो या वर्किंग लाइफ. आपकी पर्सनालिटी ही आपको भीड़ से अलग दिखने में मदद करती हैं. जानिए पर्सनालिटी को डेवेलप करने के तरीके :-
1) जिन भी लोगो से आप मिले उन्हें पसंद करे ना की उनमे कोई बुराई खोजे.
2) जब भी आप किसी से मिले तो मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन करें.
3) आप जिस भी व्यक्ति से बात करे उनका नाम आपको ज़रूर ध्यान में रखना चाहिए.
4) बातचित के दौरान आप सिर्फ खुद की ही तारीफे न करें.
5) आप सामने वाले की बात भी गोर से सुनिए और उससे रिलेटेड बात भी करे.नही तो उनके लगेगा की आप उनकी बातों में इंट्रस्ट नही ले रहे हैं.
6) बोलते समय सही वर्ड ,सही टोन का यूज़ करे.अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान दे .
7) हर बात में सिर्फ अपना फायदा ही ना सोचे.
8) आपका ड्रेसिंग सेंस,आपके लुक्स भी आपके इम्प्रैशन के लिए बेहद ज़रूरी होता हैं.इसलिए इन पर भी ध्यान दे.
9) किसी को एप्प्रिशिएट करने में संकोच ना करें.
10) लोगो को देख कर अपने आपमें इम्प्रूवमेंट लाये.
अर्नब गोस्वामी के चैनल ने ब्रिटेन के नियामक द्वारा 20 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की तैयारी में जुटे टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस