आप सभी इस बात से बखूबी वाकिफ है कि दिवाली आने वाली है। इस साल (2017) दिवाली 19 अक्टूबर को है। लोगो के घरों में अभी से ही दिवाली की तैयारियां शुरू कर दी गई है। घरो में पुताई से लेकर साफ़ सफाई तक सब हो चुका है। लड़कियों ने रंगोली बनाना शुरू कर दी है अब इंतज़ार है तो बस दिवाली का !!
जी हाँ सभी भारतीयों को अब दिवाली का इंतज़ार है सब दिवाली को बड़े ही धूमधाम से मनाने को बेताब है। ऐसे में आप सभी जानते ही होंगे की दिवाली पर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है जो बहुत ही तैयारियों के साथ की जाती है। भारत में कई ऐसे मंदिर है जो महालक्ष्मी के है जहाँ पर बहुत ही हलचल रहती है और बड़े ही धूमधाम के साथ तैयारियां होती है और महालक्ष्मी की पूजा होती है।
दिवाली के शुभ अवसर पर इन मंदिरो को बहुत ही शानदार और लाजवाब तरह से सजाया जाता है और बहुत ही विधिवत माता की आरती की जाती है और प्रसाद बांटा जाता है। जी ऐसे में आज हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए है जिसमे भारत में पाए जाने वाले प्रमुख श्री महालक्ष्मी स्थान के बारे में बताया गया है जो बहुत ही रोचक है। आइए देखते हैं ।
वेकेशन को खूब एन्जॉय किया गोपी बहु ने अब तैयारी है दिवाली की, देखिये फोटोज