Android, अगर पेरटिंग सिस्टम कि ही बात कि जाये तो यह कहना बिलकुल सही है, कि पुरे विश्व में सबसे ज्यादा उसे होने वाला ओपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड है, एंड्राइड सभी को वेलकम करता है, इसका मतलब यह सभी डेव्लोपर को वेलकम करता है, यंहा कोई भी आकर अपनी एप्प को अपलोड कर सकता है, तो चलो आज जानते है इससे जुडी कुछ रोचक बातों के बारे में, आप मिलान करे, कि आप कितनी बातें सही जानती है,
1 , Android ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल ने नहीं बनाया.
2 . गूगल Android ऑपरेटिंग सिस्टम 2007 नवम्बर में लांच हुआ .
3 . Android ऑपरेटिंग सिस्टम को डिजिटल कैमरे के लिये बनाया था,
4 . HTC ड्रीम पहला Android ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड स्मार्टफोन है.
5 . Android ऑपरेटिंग सिस्टम के पास एक बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है.
6 . Android ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रारम्भिक वर्शन 1 और 1.1 के नाम डेजर्ट से नहीं मिलते है.
7 . Android ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी फॅमिली मेंबर के नाम अल्फाबेटिकली है ,
8 ,Android ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिये ओपन मार्किट सोर्स है .
9 . Android ऑपरेटिंग सिस्टम डेव्लोपर के लिये भी ओपन मार्किट सोर्स है,
10 ,Android ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल कि कमाई का जरिया है.
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
Android O, इन फीचर्स और स्मार्टफोन में हो सकता है
LG अपने इन स्मार्टफोन में पेश करने वाला है नया एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट
लेटेस्ट Rabbids Crazy Rush एंड्राइड गेम
पॉपुलर गेम Jurassic World™ : The game एंड्राइड पर
गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए रोल आउट किया यह शानदार फीचर