नई दिल्ली - देश के एटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए यह खुश खबर है कि नोटबंदी के 16वें दिन देश के आधे सेअधिक एटीएम से नए नोट निकलने शुरू हो गए हैं.इससे नकदी पाने के लिए बैंक की लाइन में घण्टों खड़े लोगों को राहत मिलेगी.
गौरतलब है कि नए नोट आने के बाद एटीएम के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कुछ बदवाल किए जाने थे.इसलिए एटीएम से नए नोट नहीं निकल पा रहे थे. इंजीनियर बड़ी तत्परता के साथ इस बदलाव को पूरा करने में जुटे हुए थे.आरबीआई के अनुसार अब तक एक लाख दस हजार एटीएम में बदलाव किए जा चुके हैं. अर्थात अब देश के आधे एटीएम से नए नोट निकलेंगे. बता दें कि देश में कुल करीब 2 लाख एटीएम हैं.
उधर,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था कि उनके 57 फीसदी एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि एसबीआई के पास देश के कुल एटीएम का एक चौथाई अर्थात 49 हज़ार एटीएम है. अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसबीआई के 90 फीसदी एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया है.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि पूरे एटीएम के चालू होने में करीब दो से तीन हफ्ते का समय लग सकता है.