दक्षिणी मिस्र में गोलीबारी की घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही. शुक्रवार के दिन दक्षिणी मिस्र में उस वक़्त भगदड़ मच गयी जब अचानक चर्च के बाहर एक हथियारबंद युवक ने गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले में हमलावर सहित 10 लोगों की मौत हो गयी.
स्वास्थ मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि, इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गयी जिसमे हमलावर और एक पुलिस अफसर भी शामिल हैं. वहीँ इस मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि, एक हथियारबंद युवक ने पहले तो चर्च के बहार सुरक्षा में तैनात 5 सुरक्षाकर्मियों को बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया, उसके बाद चर्च के अंदर दाखिल होने की कोशिश की. उसके बाद अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अन्य किसी के शामिल होने की भी आशंका है इसलिए अन्य बंदूकधारी की तलाश की जा रही है.
वहीँ अभी सोशल मीडिया पर मोबाइल से बनाये एक वीडियो को अपलोड किया गया है जिसमे एक दाढ़ी वाला शख्स बारूद के साथ वहां की गलियों में घूमता देखा गया. वहीँ बीते एक वर्ष में स्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी समूह ने यहाँ के चर्च पर हमले कर कम से कम दर्ज़न भर से भी अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
आनंद ने 14 साल बाद जीता पहला रैपिड विश्व खिताब