आपने आज तक दुनिया के कुछ रईस देशों के बारे में सुना होगा जिनमे अमेरिका, फ़्रांस, इटली आदि का नाम आता है. लेकिन क्या आपने दुनिया के सबसे गरीब देशों के बारे में कभी जाना है ? इस पर आपका जवाब आएगा ची नहीं. तो चलिए आज जानते है दुनिया के 10 सबसे गरीब देशों के बारे में.
1 हैती
दुनिया का सबसे गरीब देश है हैती. यहां के 77 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं.
2. इक्वेटोरियल गिनी
सबसे गरीब देशों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद है इक्वेटोरियल गिनी. इक्वेटोरियल गिनी की कुल जनसंख्या में से 76.8 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं. यहां की जनसंख्या कुल 12 लाख है.
3 ज़िम्बाब्वे
इस देश का नाम आपने क्रिकेट की दुनिया के माध्यम से जरूर सुना होगा. ज़िम्बाब्वे को दुनिया का तीसरा सबसे गरीब देश माना जाता है. ज़िम्बाब्वे में 72 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं.
4 कांगो (लोकतांत्रिक गणराज्य)
इस देश में कुल 71.3 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे हैं. यहां की जनसंख्या कुल 8 करोड़ से अधिक है.
5 स्वाज़ीलैंड
अफ्रीका महाद्वीप में बसा यह देश स्वाज़ीलैंड 5वां सबसे गरीब देश है. यहां की गरीबी की दर 69.2 फीसदी है. जबकि इस देश की जनसंख्या महज 10 लाख है.
6 इरित्रिया
इरित्रिया में कुल 69 फीसदी लोग गरीब तबके के हैं. वहीं इस देश में 58 लाख से अधिक लोग निवास करते हैं.
7 मेडागास्कर
दुनिया के 10 सबसे गरीब देशों की सूची में मेडागास्कर का स्थान भी है. उसे इस सूची में 7वां स्थान मिला है. इस देश में कुल 68.7 फीसदी आबादी गरीब है.
8 बुरुंडी
बुरुंडी नाम के इस देश को सबसे गरीब देशों की सूची में 8वां स्थान मिला है. इस देश की कुल जनसंख्या 1.11 करोड़ है और इसमें से 66.9 प्रतिशत आबादी गरीब तबके से हैं.
9 सिएरा लियोन
गरीबी की दर इस देश में कुल 66.4% है. जबकि इस देश की आबादी कुल 70.75 लाख है.
10 साओटोम और प्रिंसिपे
दुनिया के 10 सबसे गरीब देशों की सूची में साओटोम और प्रिंसिपे अंतिम स्थान पर आता है. इस देश की आबादी 20 हजार से भी कम है और इसकी कुल 66.2% आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है.
फ़्रांस-कनाडा-ऑस्ट्रेलिया से अमीर है भारत, देखिए 10 सबसे रईस देशों की सूची
विश्व के 5वें सबसे रईस शख्स बने मुकेश अंबानी, दौलत में हुआ जबरदस्त इजाफा
यूपी में दरोगा ने बीजेपी अधिकारी को जड़े 2 थप्पड़, थाने में मचा हंगामा