ढाका। बांग्लादेश में प्रतिबंधित संगठन हरकत उल जेहाद ए इस्लामी, बांग्लादेश यहूजी के 10 आतंकियों को मार दिया गया जबकि 9 अन्य को करीब 20 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई। ये आतंकी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद की हत्या के प्रयास के आरोपी हैं।
दरअसल वर्ष 2000 में इस संगठन ने साजिश रची थी कि शेख हसीना को एक बहुत ही शक्तिशाली विस्फोटक डिवाइस का उपयोग कर मार दिया जाए। मगर हत्या के ये प्रयास सफल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि हूजी का प्रमुख मुफ्ती हन्नान साजिश का मास्टरमाइंड है।
हन्नान को बांग्लादेशी मूल के तत्कालीन ब्रिटिश उच्चायुक्त की हत्या के प्रयास को लेकर फांसी की सजा दी गई। आतंकी ऐसे समय शेख हसीना की हत्या करने की योजना बना रहे थे जब वहां पर जनसभा होने वाली थी।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच ने कहा वेतन विवाद का मिलेगा फायदा
बांग्लादेश के हिन्दुओं को एक से अधिक शादी की अनुमति
पाक सीमा पर होगी नई तकनीक से निगरानी