36 लाख नए केस, 10 हज़ार मौतें.., दुनियाभर में फिर कहर बरपाने लगा कोरोना

36 लाख नए केस, 10 हज़ार मौतें.., दुनियाभर में फिर कहर बरपाने लगा कोरोना
Share:

बीजिंग: चीन सहित विश्व के कई देशों में कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। दुनिया में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 36 लाख केस दर्ज किए गए हैं। वहीं इन 7 दिनों में 10 हजार लोगों की जान चली गई है। चीन के अलावा अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में काफी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना के केसों के कारण भारत सरकार ने भी कोरोना पर एक समीक्षा बैठक बुलाई है। 

बीते 7 दिनों में पूरे विश्व में कोरोना के 3,632,109 मामले दर्ज किए गए हैं। अकेले जापान में 1055578 केस मिले हैं। वहीं, दक्षिण कोरिया में 460,766, फ्रांस में 384184, ब्राजील में 284,200, अमेरिका में 272,075, जर्मनी में 223,227, हॉन्गकॉन्ग में 108577, चीन के पड़ोसी ताइवान में 107381 केस दर्ज किए गए हैं। जापान में कोरोना से बीते 7 दिन में 1670 लोगों की जान गई है। वहीं अमेरिका में भी 1607 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया में 335, फ्रांस में 747, ब्राजील में 973, जर्मनी में 868, हॉन्गकॉन्ग में 226, ताइवान में 203, इटली में 397 लोगों की जान कोरोना के कारण गई है। इस तरह बीते 7 दिनों में दुनियाभर में 10 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है। 

वहीं, बीते 24 घंटे की बात करें, तो अमेरिका में 22578 मामले मिले हैं। वहीं जापान में 72297 केस, जर्मनी में 55016 केस, ब्राजील में 29579 केस, दक्षिण कोरिया में 26622 केस दर्ज किए गए हैं। फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 8213 मामले सामने आए हैं। ताइवान में 10359 और रूस में 6341 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, कोरोना से मौत की बात करें, तो अमेरिका में बीते 24 घंटे में 140, फ्रांस में 178, जर्मनी में 161, ब्राजील में 140, जापान में 180 लोगों की मौत कोरोना के कारण गई है। 

अब यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ पाएंगी लड़कियां., इस्लामी कानून के मुताबिक तालिबान का एक और फरमान

'3 माह-3 लहरें..', कोरोना की चपेट में चीन, बीजिंग की 70 फीसद आबादी संक्रमित

'पीएम मोदी ने मुझे सही साबित कर दिया..', बड़बोले बिलावल ने क्यों कहा ऐसा ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -