नाइजर: अफ़्रीकी मुल्क नाइजीरिया बीते कई वर्षों से आतंकी संगठन बोको हरम की घिनौनी गतिविधियों से जूझ रहा है। यह आतंकी संगठन वहां के स्कूलों से लड़कियों को अगवा करके ले जाता है, तो कभी किसी गाँव में घुसकर बेकसूरों को गोलियों से भून देता है। अब नाइजीरिया की एयरफ़ोर्स ने बोको हरम की कमर तोड़ने वाली बड़ी कार्रवाई की है।
Wing Loon 2 UCAV belonging to #Nigerian Air Force conducted a strike against Boko Haram militants in mandara mountains
— Conflict Watch PSF (@AmRaadPSF) June 13, 2023
adawama, Nigeria. pic.twitter.com/CVc2GGtgdG
नाइजीरिया एयरफ़ोर्स ने बोको हरम के कई ठिकानों पर अचानक एयर स्ट्राइक करते हुए 100 से भी अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। साथ ही कई आतंकी बुरी तरह से जख्मी भी हुए हैं। यही नहीं, वायुसेना ने इसका एक वीडियो फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कई आतंकी इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एयर स्ट्राइक से बोको हरम को भारी नुकसान पहुंचा है। एयरफ़ोर्स बीते कई दिनों से इन आतंकियों की तलाश में थी और हाल ही में एक ख़ुफ़िया एजेंसी ने इनकी लोकेशन एयरफ़ोर्स को दे दी थी, जिसके बाद इस हवाई हमले को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि यह सभी आतंकी बोको हरम की एक यूनिट JAS के मेंबर थे। एयरफोर्स ने वोजा इलाके में इस एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया। ये वो क्षेत्र है जिसे बोको हरम का गढ़ माना जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना ने 9 से 11 जून के बीच की कई एयर स्ट्राइक कीं। इस एक्शन के बाद एयरफोर्स ने कहा कि हमले में बोको हरम और उसकी लोकल यूनिट के कई आतंकी ढेर हो गए हैं। कुछ ऐसे भी थे जो भागने में सफल रहे। इनमें से कई गंभीर रूप से जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि नाइजीरियाई एयरफ़ोर्स इस कार्रवाई के बाद और भी कई एयरस्ट्राइक को अंजाम देने की योजना बना रही है, जिससे इस आतंकी संगठन को जड़ से उखाड़कर फेंका जा सके।
नाइजीरिया में 300 लोगों से भरी नाव डूबी, 103 लोगों की मौत, 90 लापता
मस्जिद में पढ़ी जा रही थी डिप्टी गवर्नर के जनाज़े की नमाज़, अचानक हुआ ब्लास्ट और मर गए 11 लोग, 30 घायल