दोस्तों आज हम आपको यहां इस लेख में कुछ ऐसे फोन के बाजरे में बताने जा रहे हैं, जो कि बजट स्मार्टफोन हैं. नीचे बताए जा रहे फोन की कीमत 10 हजार रु से भी कम हैं और इनमे आज के सभी बड़े और ख़ास फीचर्स आपको मिलेंगे.
1 शाओमी रेडमी नोट 5 - शाओमी के आज के सबसे दमदार बजट स्मार्टफोन की बात की जाए तो शाओमी रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन 5.99 इंच IPS LCD के साथ आपको मिलेगा. जबकि फोन में 2 GHz Octa कोर प्रोसेसर दिया जा रहा हैं और ये फोन 3 GB रैम के साथ आपको दिया जा रहा है. वहीं बता दें कि शाओमी रेडमी नोट 5 android 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्सहम हैं. जबकि फोन में पावर के लिए
4000 mAh की बैटरी है.
2 रियलमी 1 - ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी का यह फ़ोन रियलमी 1 स्मार्टफोन 6 इंच FHD Plus के साथ आता है और कंपनी ने इस फ़ोन में 2 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद कराया है और ये फ़ोन 3 GB रैम के साथ आपको मिलता है. साथ ही Realme 1 android 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम हैं.
3 हॉनर 7C - हुवाले के इस दमदार फोन यानी कि हॉनर 7C स्मार्टफोन 5.99 इंच IPS LCD के साथ आता है और इस फ़ोन में 1.8 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है. जबकि यह 4GB रैम के साथ भी मिलता है हॉनर 7C andorid 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम हैं.
हिंदुस्तान में आया नया कैमरा, कीमत-फीचर्स से उड़ा रहा सबके होश
वापसी के लिए तैयार Moto Razr, फोल्डेबल अवतार में दे सकता है दस्तक
Nokia ने घटाई अपने दो दमदार फोन की कीमत, यहां मिल रहा तगड़ा ऑफर
शाओमी बिलकुल फ्री दे रही है Redmi Note 7 Pro, बस माननी होगी एक शर्त