लंदनः दर्जनों महिलाओं से रेप के दोषी टैक्सी ड्राइवर को करीब आठ साल बाद शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया है। हालांकि अब वॉरबॉव्य के रिहा होने पर पीड़ितों ने विरोध जाहिर किया है। उनका मानना था कि टैक्सी ड्राइवर सालों तक जेल में रहेगा।मामले में दबाव बढ़ता देख अब ब्रिटिश अभियोजन पक्ष को जवाब देने के लिए कहा गया है। बता दे कि साल 2009 में यहां एक टैक्सी ड्राइवर 18 महीने के भीतर 12 महिलाओं से बलात्कार और उनपर हमले के आरोप में दोषी साबित हुआ था।
शख्स की पहचान जोन वॉरबॉव्य के रूप में की गई। तब वॉरबॉव्य लंदन के बार और क्लब की महिलाओं को अपनी गाड़ी में यह कहकर बैठा लेता था कि उसकी लॉटरी लगी है इसलिए वह उनके साथ जश्न मनाना चाहता है। इस दौरान गिलास में कुछ मिलाकर उन्हें पिला देता और टैक्सी की पिछली सीट पर उनसे दुष्कर्म करता था। बाद में कोर्ट ने उसे 102 महिलाओं से रेप का दोषी ठहराया था। इस दौरान 19 महिलाएं सार्वजनिक रूप से सामने आईं है जिन्हें उसने अपनी हवस का शिकार बनाया था।
अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जॉन यंग का निधन
मेलानिया नहीं चाहती थी कि ट्रंप राष्ट्रपति बने
सोशल मीडिया ने ईरान में भड़काई हिंसा: धर्मगुरु