दिल्लीमें कोरोना महामारी की गति धीमी पड रही है. किन्तु दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1035 नए केस के साथ संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,33,310 हो चुकी है. वहीं, कोविड-19 की इस महामारी की वजह से अब तक 3907 लोग की मौत हो चुकी है.
दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1035 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 1,33,310 पहुंच गया है. इस वक्त राजधानी में कोरोना के 10770 एक्टिव मामले हैं, तो अब तक 1,18,633 लोग कोविड-19 से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार एक दिन में कोविड-19 से 26 लोगों की मौत हुई. इसके साथ राजधानी में कोरोना वायरस की बीमारी से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3907 हो गया है. वही, दिल्ली में 23 जून को सर्वाधिक 3947 केस सामने आये थे. यह किसी एक दिन की सबसे ज्यादा तादाद थी.
दिल्ली सरकार के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में महामारी का रिकवरी रेट 88.99 प्रतिशत हो गया है. जबकि इस वक्त होम आइसोलेशन में रोगियों की तादाद भी घटकर छह हजार से कम ( 5894) हो गयी है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण की दर 5.95 फीसदी है. अगर डेथ रेट की बात करें तो यह 2.93 हैं. इसके अलावा बीते एक दिन में 5074 आरटीपीसीआरऔर 12,318 एंटीजन परीक्षण हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 9,94,219 परीक्षण किया जा चुका है.
इस रक्षाबंधन अपने भाई को खिलाएं ये स्वादिष्ट मिठाई
मोदी मंत्रिमंडल ने दी नई शिक्षा नीति को अनुमतिउत्तर प्रदेश: 108 एंबुलेंस के
कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, अफसरों पर लगाए आरोप