दुनिया की 100 प्रभवशाली महिलाओ में शामिल है 105 साल की यह महिला,80 साल से लगातार लगा रही है पौधे

दुनिया की 100 प्रभवशाली महिलाओ में शामिल है 105 साल की यह महिला,80 साल से लगातार लगा रही है पौधे
Share:

105 साल की 'सालूमरादा थिम्‍मका' हम सभी के लिए इस प्रेरणा, यह महिला इस उम्र में भी किसी जोशीले युवा की तरह जिंदादिली और गर्मजोशी से पौधे लगाती है. उन्हें हाल ही में BBC's 100 Most Influential Women की सूचि में शामिल गया है. यह बुजुर्ग महिला लगातार पिछले 80 सालों से पौधे लगा रही है.

 अब तक 8000 से ज्यादा पौधे लगा चुकी है. जो आज बड़े हो कर लोगो को राहत पंहुचा रहे है. दरअसल सालूमरादा माँ नहीं बन पायी थी. जिस वजह से उनके सौसरालवाले उन्हें काफी ताने देते थे. हालाँकि उनकी पति जो की एक किसान थे उनके साथ थे. एक दिन दोनों घर छोड़ प्रकृति की शरण में जा पहुचे.

तब से उन्होंने पौधे लगाने का संकल्प लिया था. जिसे उम्र के इस पड़ाव में भी बड़ी ही जिंदादिली से निभा रही है. उनका इस बारे में कहना है की 'आज लगता है कि ये अच्‍छा ही है कि मेरा कोई बच्‍चा नहीं हुआ. उसके कारण ही हमने पौधे लगाने आरंभ किया.

हम अपने बच्‍चों की ही तरह इनकी देखभाल करते हैं.' बता दे की इस सूचि में दुनिया भर की व्‍यवसायी महिलाओं, इंजीनियर्स, खिलाड़ी, बिजनेस वूमन, फैशन आइकंस और कलाकारों को शामिल किया गया है.

 

यह है सफलतम लोगो द्वारा दिए गए...

तीन महादान जिनसे पापो की मुक्ति के साथ...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -