भारत की 11 कंपनियां फोर्ब्र्स की लिस्ट में शामिल

भारत की 11 कंपनियां फोर्ब्र्स की लिस्ट में शामिल
Share:

नई दिल्ली। फोर्ब्र्स एशिया की एशिया प्रशांत क्षेत्र की शीर्ष 200 कंपनियों में अवन्ती फीड्स लि. और बोरोसिल ग्लास वर्क्स समेत 11 भारतीय कंपनियां सम्मिलित है. फोर्ब्र्स के मुताबिक Best under a bilion लिस्ट में उन कंपनियों को शामिल किया गया है जिनकी सालाना आय 50 लाख डॉलर से एक अरब डॉलर है. साथ ही कंपनियों की शुद्ध आय सकारात्मक हो और कम-से-कम 1 साल के लिए सार्वजनिक तौर पर कारोबार किया हो. इस वर्ष की लिस्ट में चीन और हॉन्गकॉन्ग (84)तथा ताइवान (36) का पलड़ा भारी है. एशिया प्रशांत क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से व्यापार करने वाली शीर्ष 200 कंपनियों में 60 फीसदी भागेदारी है.

लिस्ट में 11 कंपनियों के साथ भारत चौथे स्थान पर है. वहीं दक्षिण कोरिया 17 कंपनियों के साथ चौथे स्थान पर है. जिन भारतीय कंपनियों को फोब्र्स की लिस्ट में स्थान मिला है, उनमें Bike, hospitality, Kaplin Point Laboratories, Centum electronics, Kaveri Seed, Kiteks Garment, NGL Fine-Chem, Orbit Exports, Premko Global and Vkrangi शामिल हैं. 200 कंपनियों की लिस्ट में 123 फर्म नई हैं. यह लघु एवं मझोले आकार के क्षेत्र की गतिशीलता को रेखांकित करता है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -